Breaking News in Primes

धामनोद मुस्लिम समाज सदर जमील खान के नेतृत्व में 55 सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की गई

सदर जमील खान के मार्गदर्शन मै मंसूरी समाज अध्यक्ष हाजी मुबारक साहब ने 26 सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की गई

0 13

लोकेशन धामनोद

 

धामनोद मुस्लिम समाज सदर जमील खान के नेतृत्व में 55 सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की गई

 

देखिए video सदर जमील खान के मार्गदर्शन मै मंसूरी समाज अध्यक्ष हाजी मुबारक साहब ने 26 सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की गई

धामनोद नारायण कालोनी में मुस्लिम समाज सदर पार्षद प्रतिनिधि जमील खान के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई जिसमें 55 सदस्यों की कार्यकारिणी ओर मंसूरी समाज सदर हाजी मुबारिक सहित 26।सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की। सभी का स्वागत। इस्तकबाल

चांद भाई सलाम भाई कुरेशी हाफिज भाई नियाज मोहम्मद शाह सलीम भाई वारसी रेहान साहिल

रमजान हाजी परवेज भाई

शफी हाजी साहब मुबारक हाजी साहब आशिक भाई अनवर ट्रेलर फिरोज भाई साधु भाई लियाकत भाई राशिद भाई इमरान भाई अज्जू भाई

और सभी मुस्लिम जमात के और मंसूरी जमात के और धामनोद के सभी हाजी का इस्तकबाल किया गया।

 

सभी सदस्यों ने एक मत होकर कहा बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दिया जाए और महंगी शादी पर रोक लगे कम खर्च की शादी की जाए खासकर सम्मेलनों में शादी की जाए।

सभी शुक्रीया पूर्व सदर सफीक हाजी साहब ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!