Breaking News in Primes

केशवाही के हिंदुओं के सम्मान में बजरंग दल मैदान में

0 5

शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट

 

*केशवाही के हिंदुओं के सम्मान में बजरंग दल मैदान में*

 

दिनांक 03/10/2025 को शाम 7 बजे से 8 बजे के बीच श्रद्धालुओं द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए केशवाही बाजार गांधी मार्केट नया बस स्टैंड मस्जिद के आगे से यात्रा जा रही थी अचानक षडयंत्र पूर्वक नाविद इराकी के दुकान के ऊपर से और उसके सामने बने शेड गुड्डू खान के दुकान के सामने से मोहम्मद रियाजुद्दीन,पिंटू खान,जैमुल खान,नाविद ईरानी, आसिफ खान, रजा मंसूरी,तौसी शेख, आबिद खान, साहिल खान और लगभग 40_ 50 मुसलमानों के साथ यात्रा में महिलाओं और अन्य लोगों पर पथराव किया गया ऊपर नाम चिन्ह लोगों द्वारा पूर्व में भी घटनाओं के लिए धमकी दी गई थी इससे पहले भी इन्हीं लोगों द्वारा वन विभाग के अधिकारी द्वारा गौ तस्करी करती पिकअप को रोकने पर अधिकारी के घर में घुसकर गाली गलौज तोड़फोड़ की गई थी केशवाही चौकी में लगातार हो रही है हिंदू विरोधी घटनाएं पुलिस प्रशासन की भूमिका पर संदेह उठाती है और पुलिस प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक किसी भी मुस्लिम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई अपितु जिन हिंदुओं ने बाजार बन्द का आह्वान किया था उन्हीं के ऊपर गंभीर धाराओं में कारवाई की गई है और साथ ही केशवाही पुलिस प्रशासन द्वारा हिंदू जनमानस को रात्रि के समय उनके घर से उठाकर करने का वीडियो सामने आ रहा है जो पूर्णता पुलिस प्रशासन के कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह है

विश्व हिंदू परिषद 9 अक्टूबर तक पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करती है अन्यथा 10 अक्टूबर को उग्र आंदोलन करेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!