Breaking News in Primes

शिक्षक को मातृ शोक ,जात- परिवार के साथ शिक्षा जगत द्वारा व्यक्त की जा रही शोक संवेदना।

0 138

शिक्षक को मातृ शोक ,जात- परिवार के साथ शिक्षा जगत द्वारा व्यक्त की जा रही शोक संवेदना।

 

सीधी /मझौली

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया (कुसमी) मैं पदस्थ शिक्षक लाल बहादुर सिंह गहरवार निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 11 की पूज्य माता नवराजू सिंह का 9 सितंबर 2025 दिन मंगलवार को 92 की उम्र में नाती – पंती परिपूर्ण खुशियां से भरा परिवार छोड़ देवलोक सिधार गई है। इनकी मृत्यु पर जात- नात, परिवार के साथ शिक्षा जगत में भी अशोक व्याप्त है।

जहां शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का दौर जारी है। मृत्यु उपरांत क्रिया कर्म दशगात्र (शुद्ध) 18 सितंबर गुरुवार, एकादश:( कर्म)19 सितंबर शुक्रवार, तेरहवीं (ब्राम्ह्णण भोज एवं सह भोज) 22 सितंबर 2025 दिन सोमवार को गृह निवास नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 11 में संपन्न होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!