गोलीकांड के वांछित आरोपी 50हजार का इनामिया मोनू पांडेय ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर, पुलिस लिखापढ़ी में जुटी
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के कुंडरावी कोटिया गांव के पास हुए गोलीकांड मामले में फरार चल रहे 50 हजार का इनामी आरोपी मोनू पांडेय आखिरकार पुलिस के दबाव में आ ही गया।एनकाउंटर के खौफ से मंगलवार को मोनू पांडेय ने सैकड़ो लोगों के साथ खुद सराय अकिल थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों हुए जानलेवा हमले के मामले में मोनू पांडेय पर एसपी राजेश कुमार ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। लगातार दबिश और कड़ी घेराबंदी के चलते आरोपी ने थाने में सरेंडर करना ही उचित समझा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोनू पांडेय से गहन पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
आरोपी मोनू पांडेय के भाई सोनू पांडेय ने बताया कि हम खुद अपने भाई को लेकर थाने आए है और सरेंडर किया है,हम चाहते है कि हमारे भाई को सुरक्षित पुलिस न्यायालय ले जाते और उसे सुरक्षित जेल भेज दिया जाए,जिससे जांच के दौरान सच्चाई सामने आ सके।