Breaking News in Primes

गुरुपूर्णिमा महोत्सव पऱ हजारों भक्तो ने मारुगढ़ आश्रम पहुंच कर लिया आशीर्वाद

0 33

*झिरनिया। खरगोन*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

*गुरुपूर्णिमा महोत्सव पऱ हजारों भक्तो ने मारुगढ़ आश्रम पहुंच कर लिया आशीर्वाद*

 

खरगोन/ मारुंगढ़

 

सनातन हिन्दू धर्म का परचम लहराने वाले निमाड़ की आस्था का केंद्र शक्ति पीठ श्री ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारुंगढ़ मे गुरुपूर्णिमा महोत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! जिसमे भक्तो ने पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विष्णु गिरीजी बापू के मधुर भजनो के साथ सत्संग का श्रवण किया! इस अवसर पर आश्रम मे हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली! भक्तो ने ब्रम्हलीन संत श्री झबरसिंह जी महाराज दादागुरुजी एवं श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विष्णु गिरी जी बापू के पावन दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।आपको बता दे की श्री ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम जहां पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं! और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है!पूज्य बापूजी के सानिध्य मे प्रतिवर्ष अनेक धार्मिक आयोजन किये जाते है और पूज्य बापू जी द्वारा भक्तो को मार्ग दर्शन मिलता है!सत्संग की मधुर बेला मे श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विष्णु गिरी जी बापू ने भक्तों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि “गुरु ही जीवन में प्रकाश का स्रोत होता है। उसकी शरण में ही सच्चा मार्गदर्शन और आत्मिक शांति मिलती है।” इस अवसर पर मथुरा वृन्दावन से भी संतो ने आश्रम पहुंच कर पूज्य बापूजी का आशीर्वाद प्राप्त किया आश्रम में दिनभर भजन, सत्संग और महाप्रसादी का आयोजन हुआ। पुरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला! इस अवसर पर राजस्थान गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा अनेक प्रांतो के भक्त शामिल हुए

 

*झिरन्या से संवाददाता दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!