Breaking News in Primes

प्रयागराज बालू लदा डंपर सवारियों से भरे टेंपो पर पलटा, तीन की मौत, तीन की हालत नाजुक

0 16

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: गंगानगर हंडिया कोतवाली क्षेत्र के सैदाबाद इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बालू उतारते समय एक डंपर असंतुलित होकर पास से गुज रहे टेंपो पर पलट गया। इसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत होने जानकारी मिल रही है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। टेंपो में कुल आठ लोग सवार थे। हादसा दोपहर में हुआ।

वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर सिरसा मोड़ के पास हाइड्रोलिक से बालू नीचे गिराते समय डंपर टेंपो पर पलट गया। घटना के बाद चीख पुकार मच गई है। क्रेन की मदद से डंपर को उठाया गया। इसके बाद नीचे टेंपो में दबे लोगों को बाहर किया गया। इसमें तीन की मौके पर ही मौत होने की बात कही जा रही है। तीन अन्य घायल हैं, जबकि हादसे में टेंपो में सवार दो लोग बाल-बाल बच गए। टेंपो में चालक समेत कुल आठ लोग सवार थे।

घटना के बाद अस्पताल में मची रही अफरातफरी

हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। घटना को लेकर अफरातफरी मची रही।

क्रेन की मदद से डंपर को उठाया गया

हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। इससे आवागमन भी काफी देर तक प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मदद से डंपर को उठवाकर घायलों को बाहर निकलवाया। मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी गई।

टेंपो में फंसे शवों को किसी तरह निकाला गया बाहर

घटना के बाद जेसीबी को बुलाकर बालू के ढेर को हटवाया गया। मौके पर दो जेसीबी को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद बालू के ढेर को हटाने के बाद टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

एसीपी गंगानगर मौके पर पहुंचे

हादसे में टेंपो बुरी तरह से नष्ट हो गया है। मृतकों के शव टेंपो में फंसे रहे। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। एडिशनल एडीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!