मध्य प्रदेश में क्रूरता की सारी हदें पार, दबंगो ने महिलाओं को जमीन में जिन्दा दफनाया
◆ सड़क निर्माण कार्य का विरोध कर रही थीं महिलायें
◆ रीवा जिले के मनगंवा थाने के पास की बताई जा रही घटना.
रीवा- भाजपा के शासन काल में दबंगों ने ममता पांडेय और आशा पांडेय को गाड़ दिया जमीन में जिंदा, निजी जमीन पर जबरन सड़क बनाने का विरोध कर रही दो महिला, ममता पांडेय और आशा पांडेय के ऊपर दबंगो ने मौरंग से भरी पूरी ट्राली पलट दी
एक महिला कमर तक तो दूसरी गले तक दब गई, दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर
दिल दहला देने वाली तस्वीर MP के रीवा की है अगर आजू महिलाओं की इस तरह की घटनाएं हो रही है दबंग के द्वारा तो बहुत ही शर्मनाक है वहां की सरकार के लिए और प्रशासन के लिए