*लूट,बलात्कार समेत संगीन अपराधो मे लिप्त कई सालो से फरार कुख्यात ईनामी बदमाश गब्बर गुर्जर को भोपाल देहात पुलिस ने अवैध देशी कटटा के साथ किया गिरप्तार*
दैनिक प्राईम संदेश
कौशल बैरागी primes रिपोर्टर
आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल श्री अभय कुमार सिंह द्वारा फरार ईनामी व कुख्यात बदमाशो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । इसी तारतम्य मे भोपाल देहात पुलिस द्वारा बदमाशो की धरपकड की कार्यवाही लगातार की जा रही है इस क्रम मे *पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा* द्वारा समीक्षा कर विभिन्न मामलो मे फरार आरोपी गब्बर गुर्जर की गिरप्तारी के लिये रणनीति बनाई गई । जिसके तहत डाँ0 नीरज चौरसिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल के नेतृत्व मे एसडीओपी बैरसिया आनंद कलादगी (i.p.s) एसडीओपी बिलखिरिया सुश्री प्रिया सिंधी थाना प्रभारी बैरसिया नरेन्द्र कुलस्ते एवं थाना प्रभारी सुखीसेवनिया रामबाबू चौधरी के निर्देशन मे एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही की सतत मानीटरिंग पुलिस अधीक्षक देहात द्वारा की गई जिसके परिणाम स्वरूप कुख्यात आरोपी गब्बर गुर्जर को पकडने मे पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई ।
– विवरण –
भोपाल देहात का कुख्यात ईनामी बदमाश गब्बर गुर्जर जो कई सालो से फरार था जिसकी तलाश देहात जिले के थाना बैरसिया , नजीराबाद, सुखी सेवनिया, ईटखेडी के द्वारा कई सालो से की जा रही थी तथा मिलने के संभावित स्थानो पर भी लगातार दबिश दी जा रही थी पंरतु कुख्यात बदमाश गब्बर गुर्जर हर बार पुलिस की भनक लगते ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था बदमाश गब्बर गुर्जर की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल द्वारा बदमाश की गिरप्तारी के लिये नगद ईनाम घोषित किया गया था, फिर भी कुख्यात बदमाश गब्बर गुर्जर कई सालो से लगातार पुलिस की गिरप्त से फरार था कि दिनांक 11.04.24 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की बदमाश अवैध हथियार देशी कटटा लिये तरावलीजोड पर खडा है यदि बदमाश को अतिशीघ्र नही पकडा गया तो निश्चित ही बदमाश कोई बडी घटना को अंजाम दे सकता है सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारियो को यह महत्वपूर्ण सूचना अवगत कराकर बिना समय व्यर्थ किये, मुताबिक योजनानुसार तरावली जोड को पुलिस टीम द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी की गई बदमाश पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा परंतु पुलिस की मुश्तेदी के चलते कुख्यात बदमाश इस बार पुलिस को चकमा देकर भागने मे सफल नही हो सका और दर्जन भर अपराधो का फरार ईनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ गया । बदमाश गब्बर गुर्जर के पास से मौके पर एक लोडेड देशी कटटा बरामद किया गया,जिस पर बदमाश के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । कुख्यात बदमाश गब्बर गुर्जर के विरूद्ध भोपाल देहात व सीमावर्ती जिले के कई थानो मे दर्जन भर से भी अधिक अपराध पंजीबद्ध है जिनमे भी विधि अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ।
बलात्कार के मामलो मे फरार (थाना बैरसिया, सुखीसेवनिया)- थाना बैरसिया मे वर्ष 2022 मे पीडिता की रिपोर्ट पर बदमाश गब्बर गुर्जर के विरूद्ध बलात्कार व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था जिसमे आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था इसी प्रकार आरोपी द्वारा वर्ष 2023 मे थाना सुखी सेवनिया क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक पीडिता का अपहरण कर उसे कई महिनो तक बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार करता रहा जैसे तैसे पीडिता उसके चुगल से जान बचाकर भागने मे सफल हुई तथा थाना सुखीसेवनिया मे बदमाश के विरूद्ध रिपोर्ट लेख कराई बदमाश उस केस मे भी फरार था ।
लूट के मामलो मे फरार (थाना नजीराबाद)- वर्ष 2022 मे बदमाश गब्बर गुर्जर ने अपने दो साथियो के साथ हथियार बंद होकर थाना नजीराबाद क्षेत्रांतर्गत गल्ला व्यापारी के साथ 70 हजार रूपये नगदी व मो0सा0 की लूट की गई थी पुलिस के द्धारा बदमाश के दो साथियो को पूर्व मे गिरप्तार कर लिया गया था पंरतु बदमाश गब्बर गुर्जर मौके से फरार हो गया था ।
चोरी के मामलो मे फरार (थाना बैरसिया, थाना ईटखेडी )- थाना बैरसिया मे वर्ष 2022 व वर्ष 2023 मे बदमाश गब्बर गुर्जर द्वारा लगातार मवेशी चोरी व मो0सा0 चोरी की गई तथा थाना ईटखेडी से भी बदमाश गब्बर गुर्जर द्वारा अपने साथियो के साथ चार पहिया वाहन चोरी किया गया जिसकी रिपोर्ट थाना ईटखेडी मे दर्ज है बदमाश गब्बर गुर्जर घटना समय से ही फरार था ।
अवैध शराब परिवहन के मामलो मे फरार ( थाना बैरसिया, थाना ईटखेडी )- थाना बैरसिया मे वर्ष 2024 मे अवैध कच्ची शराब 120 लीटर का परिवहन करने पर बदमाश गब्बर गुर्जर के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है तथा थाना ईटखेडी मे भी अवैध शराब परिवहन करने पर बदमाश गब्बर के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओ का मामला पंजीबद्ध है दोनो प्रकरण मे आरोपी फरार चल रहा था ।
मारपीट के मामलो मे फरार (थाना बैरसिया )- थाना बैरसिया मे वर्ष 2021 मे फरियादी की रिपोर्ट पर बदमाश गब्बर गुर्जर के विरूद्ध फरियादी का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने संबंधी मामला पंजीबद्ध है जिसमे भी बदमाश वर्ष 2021 से फरार चल रहा था ।
कुख्यात बदमाश गब्बर गुर्जर के द्वारा किये गये गंभीर अपराधो के मददेनजर पुलिस अधीक्षक भोपाल देहात के द्वारा आरोपी की गिरप्तारी हेतु 10 हजार तथा पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल द्वारा 30 हजार का कुल 40 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था ।
पुलिस टीम –
उक्त कार्यवाही में डा0 नीरज चौरसिया अति0 पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल, एसडीओपी बैरसिया आनंद कलादगी (i.p.s), सुश्री प्रिया सिंधी एसडीओपी बिलखिरिया,थाना प्रभारी बैरसिया नरेन्द्र कुलस्ते,व थाना बैरसिया का बल, सूखीसेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी उप निरीक्षक स्वाति दुबे प्रधान आरक्षक योगेंद्र शुक्ला प्रधान आरक्षक मुकेश कटियार प्रधान आरक्षक हेमराज राठौर एवं, सायबर सेल देहात भोपाल एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यो का विशेष योगदान रहा ।।