सेवानिवृत्ति पर सहायक आयुक्त द्वारा दिया गया सम्मान
डी सी बघेल ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़डी सी बघेल ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़
बैकुंठपुर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय अंतर्गत कार्यरत भृत्य शकुंती देवी को 31 मार्च को सेवानिवृत होने पर सहायक आयुक्त उषा लकड़ा द्वारा साल वह श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । सेवानिवृत्ति कर्मचारी की पदस्थापना प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास बैकुंठपुर में थी जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सहायक आयुक्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी शासकीय कर्मचारी का एक नियत समय में सेवानिवृत्ति होना है, सेवानिवृत कर्मचारी को उसके कार्यों से ही याद किया जाता है, तत्पश्चात सेवानिवृत कर्मचारी का छात्रावास के सभी कर्मचारियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती दीपावली राजवाड़े रश्मि जायसवाल, दीपक पाटले, छात्रावास के अन्य कर्मचारी, बच्चे एवं सेवानिवृत कर्मचारी के पुत्र शैलेश खाखा कमलेश खाखा सपरिवार उपस्थित थे ।