Breaking News in Primes

आचार संहिता के दौरान साडियो से भरा ट्रक पकड़ा,,76 लाख 82 हजार रूपये की साडिया हूई जप्त

0 243

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

 

आचार संहिता के दौरान साडियो से भरा ट्रक पकड़ा,,76 लाख 82 हजार रूपये की साडिया हूई जप्त

 

कटनी- कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आज कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में टिकरवारा चैक पोस्ट मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए चैकिंग की जा रही थी। उसी दौरान ट्रक क्र GJ16AV9425 टाटा 1215 को रैण्डमली रोककर चैक किया गया जो ट्रक चालक द्वारा आजमगढ़ के महु से नागपुर की ओर साडियाँ लेकर जाना बताया जिसमें प्रथम दृष्टया करीब 15 हजार साड़िया जो करीब 76 लाख 82 हजार रुपये की होना पाया गया गया । चूकी आचार संहिता लगी होने व ट्रक में बड़ी तादात में साडिया भरी होने से प्रक्रिया का पालन करते हुए धारा 102 Cr.PC के तहत जप्त कर डीसीसी समिति को भेज दिया गया है । पुलिस ने प्रारंभिक जाँच में यह पाया गया कि साड़ियो के जो बिल थे वह अलग अलग व्यक्तियों के नाम पर पाये गए और अलग अलग शहरों के होना पाये गये हैं। प्रकरण को डीईसी समिति के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत कर दिया गया है।

 

 

*संपूर्ण कार्यवाही* थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई जिसमें सउनि श्यामनारायण सिंह, प्र.आर. भगवत चौधरी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!