शासकीय महाविद्यालय भीमपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मिलित इकाई का 7दिवसीय विशेष शिविर समापन के पश्चात महाविद्यालय पहुंचा। शिविर के छठवें दिन संजय निकुंज शासकीय नर्सरी सीता डोंगरी के उद्यानिकी अधिकारी नागेंद्र शरणकर द्वारा मेडिटेशन कराया गया एवं लक्ष्मी तरु के पौधे रोपण हेतु प्रदान किए गए एवं शासकीय नवीन माध्यमिक शाला खातापानी परिसर में यह पौधा लगाया गया। दोपहर में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक गतिविधियों में एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य ,गीत, संगीत, लोक गायन एवं अन्य विधाओं में बहुत ही सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी गई ।जिसमें तहसीलदार महोदय भीमपुर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संदेश भी दिया गया। इस कार्यक्रम में जयवंती हकसर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल की प्राचार्य महोदय डॉक्टर विजेता चौबे मैडम, तहसीलदार महोदय भीमपुर तिवारी सर , जे एच कॉलेज से हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सोनी मैडम, नायब तहसीलदार महोदय भीमपुर ओंकार सर, प्रभारी प्राचार्य महोदय जी भीमपुर डॉ बबीता राय मैडम एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ नवीन माध्यमिक शाला खाता पानी का स्टॉप एवं ग्राम वासियों द्वारा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस 7दिवसीय विशेष शिविर में शिविरार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण व जन चेतना ,मतदाता जागरूकता ,जल प्रदूषण आदि विषय पर गांव वालों से निरंतर संपर्क किया एवं जानकारी प्राप्त की गई ।छात्राओं द्वारा यह भी निष्कर्ष निकाला गया कि इन क्षेत्रों में कई बच्चे सिकल सेल एनीमिया जैसी घातक बीमारी से पीड़ित है ।यहां का पानी बहुत खारा है गांव के लोग बहुत शालीन शांतिपूर्ण एवं सभ्य है। ग्राम वासियों द्वारा दिन प्रतिदिन की गतिविधियों में हिस्सा लिया गया ।इस सात दिवसीय विशेष शिविर में संस्था से डॉक्टर शोभा बघेल, डॉ विजय डडोरे दीपक, श्रीमति मोहनवती मोंगरे की विशेष भूमिका रही। इस शिविर को आयोजित करने में जिला संगठक डॉ सुखदेव डोंगरे सर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ । राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयं सेवक कु अंजली, आशीष घिघोड़े, अमरदीप भालेकर, ललीत तयवाड़े,शीतल आदि ने शिविर में सम्मिलित होकर मार्गदर्शन दिया । इस शिविर में किशोर, अनेष,सोनू,रवीना, शिवरती,पूजा,पिंकी,सरोज, पद्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम उपरांत कार्यक्रम अधिकारी शंकर सातंकर द्वारा अतिथियों,ग्रामवासियों,मध्यमिक शाला स्टाफ,महाविद्यालय भीमपुर स्टॉफ एवम् अन्य सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया।