Breaking News in Primes

*स्कूल बच्चे जान जोखी में डालकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर निकलते हैं आए दिन*

0 828

दैनिक प्राईम संदेश रिपोर्टर कुणाल दशोरे बुरहानपुर नेपानगर

 

 

*बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से लगा हे*

*रेलवे क्रॉसिंग शिवाजी नगर चिंचाला का आवागमन मुख्य रास्ता*

 

 

*स्कूल बच्चे जान जोखी में डालकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर निकलते हैं आए दिन*

*रोजाना बूढ़े बुजुर्ग रेलवे क्रॉसिंग करते वक्त गिरते हे*

*केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने इस इस रेलवे क्रॉसिंग की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए*_ *प्रीतम महाजन*

जिला बुरहानपुर– शिवाजी नगर, सूर्यवंशी नगर, करीमनगर ,चिंचाला वार्ड क्रमांक 47 ,48 का मुख्य आवागमन का रास्ता रेलवे स्टेशन से लगाकर रेलवे क्रॉसिंग है उपभोक्ता अधिकार संगठन बुरहानपुर के जिला उपाध्यक्ष प्रीतम महाजन ने कहा कि वार्ड के निवासी मजदूरी, रोजाना, हॉट बाजार ,हॉस्पिटल ,स्कूल जाने का यही एक मुख्य रास्ता है वार्ड क्रमांक 47 और 48 का पहुंच एवं मुख्य नजदीक और ज्यादा चलन का रास्ता यही है पूर्व में भी कई बार अंडरग्राउंड ब्रिज को लेकर स्थाई लोगों ने मांग उठाई थी जिसको लेकर सांसद विधायक ने इंजीनियर अंडरग्राउंड ब्रिज सीमांकन की गई थी जिसकी खबर अखबारों और चैनलों पर भी लगी थी जिससे स्थाई लोगों के चेहरे खिल उठे थे पर अंडरग्राउंड ब्रिज बनने में देरी एक चिंता का विषय बना है आए दिन स्कूल जाते बच्चे जान जोखिम में डालकर रेलवे क्रॉसिंग पार करते हैं स्कूल जाते बच्चों के माता-पिता चिंतित है आखिर सभी जगह अंडरग्राउंड ब्रिज बन रहे हैं बस यही एक जगह बची है जहां अंडरग्राउंड ब्रिज नहीं है देखा जाए तो यह बहुत ही चलन का रास्ता है रात दिन लोगों का आना-जाना इसी रास्ते से है बुरहानपुर शहर की राजनीति का गढ़ कहलाने वाला शिवाजी नगर वार्ड है और यहां के हालात बड़ी दयनीय चिंता का विषय बना है वार्ड के शांताराम बंसी नवले ने बताया कि स्कूल जाते बच्चे डरते हैं बूढ़े बुजुर्ग लोग आए दिन गिरते हैं अगर अंडरग्राउंड ब्रिज बने तो वार्ड वासियों को सुविधा होगी दूसरी ओर वार्ड के निवासी गोरखनाथ काड़े ने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल से चलते आ रहा यह रेलवे क्रॉसिंग पार करके निकलते हैं हमारे जैसे बुद्ध बुजुर्ग आए दिन गिरते हैं राज्य सरकार और केंद्र सरकार को इसकी और ध्यान देना चाहिए आप खबर में देखिए जान जोखी में डालकर कैसे स्कूल जाते बच्चे रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!