“किरंदुल में पत्रकार भवन निर्माण हेतु नगरपालिका अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) बैलाडीला की पहाड़ियों के मध्य बसी किरंदुल नगर में पत्रकारों के लिए पत्रकारिता करना सदैव चुनौती पूर्ण रहा है। जिले से या प्रदेश से आये पत्रकारों को रुकने की कोई व्यवस्था न होने के कारण किसी भी घटना का कवरेज करने में असुविधा होती है। ऐसे में किरंदुल नगर में एक पत्रकार भवन होने से सारी परेशानियों का समाधान हो सकता हैं। पत्रकारों की इस समस्या को देखते हुये किरंदुल पालिकाध्यक्ष मृणाल राय ने आज नगर के गांधीनगर में पत्रकार भवन के निर्माण हेतु श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया गया।नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया की वर्तमान में पत्रकार ग्राउंड जीरो में जिस तरह से उतरकर जन हित की मुद्दों को हमारे सामने लाते हैं। और हम उनकी लेख के माध्यम से उठाई गई मुद्दे पर जनता के लिये और भी बड़ी तेजी से काम करते है। इसलिये मीडिया को देश का चौथा स्तम्भ माना गया है एवं उनके विभिन्न कार्यों के लिए एक स्थायी भवन की आवश्यकता को देखते हुए पत्रकार भवन का निर्माण करवाया जा रहा हैं। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा जिला के जिलाध्यक्ष आज़ाद सक्सेना, जिला संयोजक राजेंद्र सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष रामकृष्ण बैरागी, जिला कार्यालय सचिव शेखर दत्ता, सहकोषाध्यक्ष एसएच अज़हर, कुआकोंडा ब्लॉक अध्यक्ष संजीव दास, सचिव रवि दुर्गा, नगरपालिका उपाध्यक्ष बालसिंह कश्यप, तपन दास, मीना मण्डावी, अमृत टंडन, गोविंद नाग, किशोर जाल, संदीप दीक्षित, बी रामु राव, सुनीता साहू, दिनेश साहू एवं पार्षदगण उपस्थित थे।