कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार की जा रही है मिष्ठान भण्डार तथा मेडिकल स्टोर्स की जांच
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन 15 मार्च 2024
कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जिले में खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच कर अमानक और मिलावटी खाद्य पदार्थो के कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग स्वास्थ्य तथा पुलिस के संयुक्त दल द्वारा शुक्रवार को रायसेन में हम फ्रेश मिष्ठान भण्डार तथा बीकानेर मिष्ठार भण्डार का निरीक्षण कर मावा एवं मावे से बनी मिठाईयों के नमूने लिए गए। साथ ही साफ-सफाई रखने के लिए निर्देश किया गया। कार्यवाही में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुदसिया खान तथा कल्पना आरसिया तथा पुलिस अधिकारी शामिल रहे। इसके उपरांत संयुक्त दल तथा ड्रग इंस्पेक्टर अजीत जैन द्वारा शिकायत के आधार पर मेडिकल स्टोर पर जाकर जांच की गई। मेडिकल स्टोर में मरीजों को देखने के लिए बिस्तर पाए गए जिस पर नियमानुसार ड्रग इंस्पेक्टर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।