“स्थानीय भर्ती को लेकर अखिल भारतीय नौजवान सभा ने मुख्य महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) एनएमडीसी परियोजना में एल-1 एवं एल- 2 की भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने के संबंध में अखिल भारतीय नौजवान सभा ने आज रैली निकालकर मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक को सौंपा ज्ञापन। विदित हो कि बैलाडीला क्षेत्र के बचेली किरंदुल परियोजना में निकलने वाले एल-1 एवं एल- 2 के पदों के लिए ऑल इंडिया लेवल में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाती है। जिसके कारण स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकरी का अवसर नहीं मिल पाता है। अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला सचिव रामलाल नेगी ने कहा कि एनएमडीसी अपने परियोजना के निम्न पदों के लिए भी ऑल इंडिया बेस में नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती प्रक्रिया करवाती है। जिसमें भारत के कोने-कोने से बच्चे हिस्सा लेते हैं। हमारा क्षेत्र एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है। और यहां के युवा शैक्षणिक रूप में बाहरी बच्चों के समक्ष कमजोर पड़ जाते है। इस कारण एनएमडीसी परियोजना में लिए जाने वाले पदों में हमेशा बाहरी लोगों की भर्ती अधिक होती है। और प्रदेश के युवा बेरोजगारों को नौकरी से वंचित रहना पड़ता है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि एल-1 एवं एल- 2 भर्ती प्रक्रिया प्रदेश स्तर में किया जाए। तथा रोजगार कार्यालय के द्वारा बेरोजगारों की सूची मंगाई जाए। जिससे स्थानीय लोगों को अवसर मिल सकेगा। इन मांगों को लेकर नौजवान सभा के साथी रैली के माध्यम से एनएमडीसी परियोजना के कार्यालय पहुंचे, वहां धरना प्रदर्शन करते हुए अपने मांग पत्र को एनएमडीसी मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक के समक्ष ज्ञापन के रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोरी, सचिव रामलाल नेगी, धन्नू सोरी, लाला