“एएम/एनएस किरंदुल ने प्रदान किया प्रकाश विद्यालय के बच्चों के लिए को खेल उपकरण”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) प्रकाश विद्यालय किरंदुल के प्राइमरी बच्चों के लिए आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया किरंदुल शाखा द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल उपकरण प्रदान किया गया है। खेलकूद के इन विभिन्न उपकरणों को प्रकाश विद्यालय स्कूल प्रांगण में स्थापित किया गया। जिसका उद्घाटन आज आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया किरंदुल के महाप्रबंधक वाय वी राघवेलु द्वारा प्रकाश विद्यालय के प्राचार्य फिलिप अब्राहम एवं एएम/एनएस के सीएसआर प्रमुख डॉ. तेजप्रकाश की उपस्थित में रिबन काट कर किया गया। खेल उपकरण में बच्चों के लिए फिसल पट्टी, झूला एवं सी सो दी गई। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि वाय वी राघवेलु जी का स्वागत बच्चों ने पुष्प गुच्छ से किया प्राइमरी के बच्चे अपने लिए विभिन्न प्रकार के खेल उपकरण प्रकार बेहद खुश दिखे ।कार्यक्रम में प्रकाश विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र एवं स्टाफ उपस्थित थे। पूरा विद्यालय परिवार ने आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया को तहे दिल से धन्यवाद किया। एएम/एनएस इंडिया इसी तरह उद्योग के विस्तार के साथ क्षेत्र और समाज के विकास को प्राथमिकता देते हुए, समय समय पर जिले में पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने रहती है।