Breaking News in Primes

मातृ शक्ति के संस्कार ही जीवन में आगे बढ़ाते हैं- स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल

0 251

मातृ शक्ति के संस्कार ही जीवन में आगे बढ़ाते हैं- स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल

रायसेन में महिला दिवस तथा साड़ी वॉकथान कार्यक्रम सम्पन्न

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन 07 मार्च 2024

 

व्यक्ति के जीवन में माता के दिये हुये संस्कार ही आगे बढाने का कार्य करते है। माता को बालक की प्राथमिक पाठशाला कहा गया है। यह उद्गार मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने महिला दिवस के अवसर पर रायसेन स्थित कन्या शाला परिसर में आयोजित जिला स्तरीय महिला दिवस तथा साड़ी वॉकथान कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र और राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण की ओर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों के परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं। चाहे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना हो आजीविका मिशन हो या प्रधानमंत्री आवास योजना सभी से महिलाओं को विशेष लाभ हुआ है। रायसेन स्थित शासकीय कन्या शाला परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष सविता जमना सेन ने महिला दिवस की सभी उपस्थित महिलाओं को शुभकामनाएं देकर सरकार द्वारा किये जा रहे महिला उत्थान के प्रयासों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजू पवन भदौरिया ने जिले में महिला सशक्तिकरण के प्रयासों एवं किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से बताया गया। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में साड़ी वॉकथान का आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न अंचलों की साडी पहनावा को प्रदर्शित कर साड़ी के महत्व को बताया गया। उपस्थित महिलाओं ने साड़ी पहनकर वॉकथान किया। कार्यक्रम स्थल पर फूड स्टॉल के साथ विभिन्न समूहों एवं उद्यमी महिलाओं द्वारा स्टॉल भी लगाये गये थे। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु संदेश के माध्यम से प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्वेता पवार डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती पल्लवी वैद्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सांची गैरतगंज एवं सिलवानी के साथ ही जिले की महिला अधिकारी कर्मचारी स्थानीय महिलाओं तथा छात्राओं ने सहभागिता की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!