Breaking News in Primes

सांची जनपद के ग्राम नरखेड़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह

0 187

सांची जनपद के ग्राम नरखेड़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला ब्यूरो*

 

कार्यक्रम सम्पन्न

कार्यक्रम में 17 जोड़ों का विवाह और 14 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ

 

रायसेन 04 मार्च 2024

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सांची जनपद के ग्राम नरखेड़ा में क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इसमें 17 जोड़ों का विवाह तथा 14 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ। विधायक डॉ चौधरी ने परिणय सूत्र में बंधे नवदम्पत्तियों को आर्शीवाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके जीवन में सुख समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि सदैव बनी रहे। नव-विवाहित दंपति प्रेम स्नेह और आत्मीयता से जीवन व्यतीत करें और दोनों परिवारों का मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ाएँ। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि निर्धन परिवारों के लिये मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना वरदान की तरह है। बेटी परिवार और समाज को बोझ न लगे और विवाह उत्सव उल्लास के साथ हो इस उद्देश्य से सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आरंभ की गई। विधायक डॉ चौधरी ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सभी जोड़ों को 49-49 हजार रू राशि के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!