Breaking News in Primes

लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण सम्पन्न

0 250

लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण सम्पन्न

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन 04 मार्च 2024

आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के संदर्भ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक सह प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। कलेक्टर दुबे ने प्रशिक्षण में उपस्थित नोडल अधिकारियों तथा सहायक नोडल अधिकारियों को आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत उन्हें सौंपे गए दायित्वों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए दायित्वों का पूरी गंभीरता और लगन से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान हेतु स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में स्वीप प्लान, मतदान केन्द्रों में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कम्यूनिकेशन प्लान एवं एसएमएस मॉनीटरिंग निर्वाचन प्रशिक्षण मतदान सामग्री शिकायत प्रकोष्ठ सी-विजिल सारणीकरण,डाक मतपत्र ईवीएम/वीवीपैट प्रबंधन सहित अन्य निर्वाचन संबंधी गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्वेता पवार उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश सिंह डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग सहित नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

पीआरओ/स0क्र0 15/03-2024

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!