Breaking News in Primes

किरंदुल एक्‍सीक्‍यूटिव प्रीमियर लीग 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब क्रिमसन किंग्‍स के नाम

0 386

“किरंदुल एक्‍सीक्‍यूटिव प्रीमियर लीग 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब क्रिमसन किंग्‍स के नाम”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) किरंदुल परियोजना में बैला क्‍लब के तत्‍वावधान में 14 फरवरी से 23 फरवरी तक एग्‍जीक्‍यूटिव प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच 2 का आयोजन स्‍थानीय फुटबॉल ग्राउंड में किया गया । जिसमे कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। और इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच 23 फरवरी को किरंदुल परियोजना प्रमुख पद्मनाभ नाईक के मुख्‍य आतिथि एवं श्रीमती मृणालिनी नाईक (अध्‍यक्षा) प्रेरणा महिला समिति के विशेष आतिथ्‍य में शॉफ्ट स्‍ट्राइकर्स एवं क्रिमसन किंग्‍स टीम के मध्‍य खेला गया। इस रोमांचकारी मैच में क्रिमसन किंग्‍स ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। बेहद रोमांच मुकाबले में दोनों टीमों ने अत्‍यंत उत्‍कृष्‍ट खेल का प्रदर्शन किया। मुख्‍य अतिथि द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्‍कृत किया। मुख्‍य अतिथि ने दोनों टीमों के कप्‍तानों और खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों टीमों ने अत्‍यंत सधे हुए अंदाज में खेलते हुए विजेता एवं उप विजेता का खिताब हासिल किया। मैं उन्‍हें हार्दिक बधाई देता हू। निश्‍चय ही ऐसी पहल से हमारे अधिकारियों में खेल की भावना निरंतर बनी रहेगी। जिससे न केवल उन्‍हें अपने स्‍वास्‍थ्‍य में लाभ होगा बल्कि अपने कार्यक्षेत्र में भी वे उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन की ओर सदैव अग्रसर रहेंगे। मैच के दौरान किशन आहूजा, राजाकुमार, सुब्रमण्‍यन, महाप्रबंधक (विद्युत), बी.के.माधव, संजय कोचर, श्रवण कुमार, एम.प्रसाद, एस.गुहा, एस.चिकाटे, राजेश संधू (सचिव) एटक, ए.के.सिंह, (सचिव) इंटक, एस.के.घुणावत, बिपुल पाण्‍डेय, जीतेन्‍द्र ठाकरे, रितेश मिश्रा, सत्‍येन्‍द्र गोंड, महेश साम्‍वेटा, विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!