- पारतलाई में कलेक्टर दुबे की अध्यक्षता में कृषक वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता कार्यक्रम
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन 22 फरवरी 2024
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
रायसेन जिले के बाड़ी विकासखंड के ग्राम पारतलाई में कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कृषक वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कृषक वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता कार्यक्रम में 200 से अधिक लाभार्थी शामिल हुए । सभी लाभार्थियों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से अवगत कराया गया। उपस्थित लाभार्थियों में 25 स्व- सहायता समूह के 100 से अधिक महिला सदस्यों को NRLM योजना के तहत कलेक्टर दुबे द्वारा ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम में 25 से अधिक कृषि खाताधारकों को ऋण समाधान योजना का लाभ दिया गया और 75 से अधिक किसानों को नवीन योजनाओं के अंतर्गत नए ऋण वितरित किए गए जिनमे से प्रमुख रूप से एग्री इंफ्रा फंड, ट्रैक्टर लोन हार्वेस्टर लोन एवं कृषि ऋण प्रदान किए गए ।