Breaking News in Primes

सड़क ठेकेदार गायब अधिकारी मस्त और आमजन परेशान

0 243

सड़क ठेकेदार गायब अधिकारी मस्त और आमजन परेशान

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

अधूरी सड़क निर्माण उड़ती धूल बनीं शहर की पहचान

रायसेन। शहर में 23 करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क चौड़ीकरण निर्माण अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है । पीडब्ल्यूडी विभाग रायसेन द्वारा हरियाणा के जिंदल ठेकेदार को सड़क निर्माण का ठेका दिया गया था । ठेकेदार ने फोरलेन सड़क घटिया अधूरा किया गया है ।जिससे आमलोग राहगीर से लेकर वाहन चालक बेहद परेशान है ।विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बार-बार शिकायतों के बाद भी सड़क सुधार की दिशा में गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।लापरवाही का आलम यह है कि मौजूदा समय में सड़क ठेकेदार जिंदल अपनी मशीन और संसाधन लेकर रफू चक्कर हो चुका है। अधूरी सड़क नाले आम लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है ।अधिकारी मस्त है वह अपने एसी रूम से बाहर नहीं निकलते। लोगों की शिकायतों को भीतवज्जो नहीं देते। इतना ही नहीं सांची क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि भी आमजन की परेशानी से कोई वास्ता नहीं रखते ।यही वजह है कि वर्तमान में सड़के अधूरी पड़ी हुई है ।उड़ती धूल के गुबार अधूरे नाले और नालियां सड़क पर बहता गंदा पानी रायसेन शहर की पहचान बन चुके हैं।

कहीं नाले अधूरे तो कहीं घटिया निर्माण

हरियाणा के जिंदल ठेकेदार मशीनें लेकर गायब हो चुके हैं।कहीं अधूरे घटिया नालों का निर्माण तो कहीं खुले नाले हादसों का कारण बने हुए हैं.मुखर्जी नगर गेट के सामने सागर भोपाल स्टेट हाइवे पर घटिया फोरलेन सड़क निर्माण में शुरुआती तौर पर कई खामियां रहीं।स्थिति यह रही कि एक बार नहीं बल्कि दो दो मर्तबा सीमेंट के पेवर ब्लॉकसड़क की खुदाई करवाकर लगाए।लेकिन सागर भोपाल रायसेन स्टेट हाइवे पर 24 घण्टे भारी वाहनों सहित यात्री बसों का दबाव बना रहता है।वर्तमान में पेवर ब्लॉक जगह जगह से धंस गए हैं।उड़ती धूल वाहन चालकों की आंखों में समा रही है।

मानो ठेकेदार को कोई सरोकार नहीं

सड़क ठेकेदार जिंदल हरियाणा पुरिया विस्टा समेटकर जा चुका है अधूरी फोरलेन सड़क मुसीबत साबित हो रही है।फुटपाथ पटरी उखड़ी अधूरे नाले खुली नालियां परेशानी पैदा कर रहे हैं ।सागर भोपाल चौराहे पर जो नाला बनाया गया है। वह बेहद घटिया साबित हो रहा है ।क्योंकि उसमें घटिया सीमेंट सरिया और पत्थर की चूरी की रेत ठेकेदार द्वारा में लगाई गई है ।इस घटिया सड़क नाला निर्माण की जांच होना चाहिए।दिनेश सेन युवा रायसेन

खुले नालों में गिर रहे हैं स्कूली छात्र पालतू पशु

फोरलेन सड़क किनारे जो नाले बनाए गए हैं ।उन्हें ठेकेदार द्वारा कवर्ड नहीं किया गया है।इसीलिए इनमें आए दिन बच्चे स्कूली छात्र और मवेशी गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जबकि प्रोजेक्ट के नियम अनुसार इन नालों को कवर्ड करना चाहिए। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही उजागर हो रही है।दीपक राठौर कॉलोनाइजर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!