Breaking News in Primes

पीएम जन मन योजना के तहत देवमती को मिला सपनों का आशियाना

0 103

खुशियों की दांस्ता 16

 

पीएम जन मन योजना के तहत देवमती को मिला सपनों का आशियाना

 

शहडोल 20 फरवरी 2024 शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत देवदहा निवासी देवमती बैगा को प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के तहत पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। देवमती बैगा का कहना है कि पहले मै कच्चे मकान में गुजर बसर करती थी। जिससे बरसात में आये दिन ऊपर से पानी ठपकता रहता था तथा इसी तरह ठंड के सीजन में भी ठंडी हवाए घर के अंदर घुसती थी जिससे उन्हें और उनके परिवार को परेशानियां झेलनी पड़ती थी। मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके मन में पक्के आवास का सपना कौसों दूर दिखता था दूसरों के पक्के घर को देखकर वे सोचती थी कि इस जीवन में क्या मै भी पक्के मकान बनाकर कभी रहूंगी। देवमती बैगा का कहना है कि मेरे पक्के मकान के सपने को प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना ने मूर्त रूप देकर पूरा कर दिया। इस योजना के तहत मकान स्वीकृत हो जाने से उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है और अब मैं पक्के मकान में रहने लगी हु। उनका कहना है कि अब घर की उन समस्याओं से निजात मिल गई है और वर्षा तथा ठंडी की दिक्कते नही उठानी पड़ती। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन को आवास दिलाये जाने पर धन्यवाद दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!