जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजू पवन भदौरिया ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण की समीक्षा की। उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंस द्वारा बैठक में शामिल जनपद सीईओ तथा सीएमओ से जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केसीसी मातृ वंदना योजना तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से अभी तक कितने हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है, इसकी विस्तृत जानकारी ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य अनुसार पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत हितग्राहियों के समग्र ई-केवायसी के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में भी जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित की जा रहीं स्वीप गतिविधियां की बढ़ाने के लिए भी कहा।