Breaking News in Primes

भ्रष्टाचार का गढ़ बनी जनपद पंचायत धरमपुरी ।

0 330

मध्य प्रदेश

 

लोकेशन गुजरी

 

भ्रष्टाचार का गढ़ बनी जनपद पंचायत धरमपुरी ।

 

धामनोद :- समीपस्थ ग्राम पंचायत गुजरी में ग्राम पंचायत के माध्यम से नाला निर्माण किया जा रहा है परंतु नाले के लिए बनाई जा रही दीवाल में स्टीमेट के विपरीत गिट्टी माल डालने की जगह बड़े बड़े बोल्डर डाले जा रहे है जब इसकी शिकायत की गई तो सम्बन्धित इंजीनियर ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया परंतु काम जस का तस चलता रहा जिस से यह साफ पता चलता है कि काम अधिकारियो की शे में किया जा रहा है जब इस सम्बंध में जनपद पंचायत धरमपुरी CEO घनघोरिया जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यदि शिकायत सही पायी गई तो तुरंत कार्यवाही की जाएगी परन्तु हालात फिर भी वही है शासन के लाखों रुपये को भ्र्ष्टाचार कर बन्दर बात का खेल धरमपुरी जनपद में चल रहा है अब देखना यह है कि वरिष्ठ अधिकारी या जनप्रतिनिधियों के ध्यान इस ओर कब जाता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!