Breaking News in Primes

आधी रात को पकडाये केबल चोर गस्त के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 594

*आधी रात को पकडाये केबल चोर गस्त के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*दैनिक प्राईम संदेश मोहम्मद इकबाल*

नेपानगर | आए दिन हो रही चोरी कि वारदातों कि मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेकर नेपा थाना प्रभारी ज्ञानु जायसवाल द्वारा नगर कि सुरक्षा के लिए रात्रि गस्त को बढाया गया जिसमे शनिवार कि रात्रि में नेपानगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है आप को बतादे शनिवार रात्रि गस्त के दौरान रेल्वे के केबल चोर को पुलिस ने चोरी के केबल और एक मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार कर नेपा थाना लेकर आए कड़ी पूछ ताछ में चोरो ने चोरी करना कुबुल किया है नेपा थाना प्रभारी ज्ञानु जायसवाल ने बताया कि रेल्वे विभाग से केबल चोरी कि शिकायते प्राप्त हो रही थी कल गस्त के दौरान दो लड़के संदिग्ध अवस्था में घूमते हुवे पाए गये इनकी तलाशी पर इन्हें गिरफ्तार किया गया इनके पास से एक मोटर साईकिल भी मिली है जिस पर इन्हो ने काला कपड़ा बांध रखा था और रेलवे का वायर 58 मीटर उसे भी जप्त किया गया है चोरी में आरोपी 1. शेख जमीर 2. हर्षल दोनों आरोपी भवानी नगर 3. सोनू उर्फ़ धर्मेन्द्र रेल्वे ट्रेक मेन नेपानगर यह ही चोरी करवाता था यह इन दोनों को बताता था कहाँ केबल पड़े है जिससे रेल्वे में चोरी कि घटना बड रही थी तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है सोमवार को न्यायलय में पेश करेगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!