Breaking News in Primes

धामनोद नगर परिषद के पुर्व अध्यक्ष सीएमओ लेखपाल को कारण बताओं नोटिस, विधानसभा में आरोप हुए तय

0 675

मध्य प्रदेश

 

लोकेशन धामनोद

 

धामनोद नगर परिषद के पुर्व अध्यक्ष सीएमओ लेखपाल को कारण बताओं नोटिस, विधानसभा में आरोप हुए तय

——————————————–

*मामला तत्कालीन नगर परिषद धामनोद में हुए करोड़ों रुपए के जेसीबी घोटाले का*

——————————————–

 

धामनोद – वर्ष 2020 की तत्कालीन नगर परिषद में हुए करोड़ों के गोलमाल को लेकर पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह प्रदेश की विधानसभा में प्रश्न उठाए थे मामले में विभिन्न जानकारियां मांगी गई थी जिसमें वर्तमान नगरी प्रशासन विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि तत्कालीन नगर परिषद को सफाई कर्मचारी एवं डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड दिल्ली द्वारा 1करोड़ 35,6000 रुपए का लोन मंजूर कर भुगतान किया गया था, इस लोन की 1,35,264 की 39 किस्त नगर परिषद धामनोद के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा धामनोद के खाते से जमा हो रही है,परंतु जेसीबी मशीन व जेसीबी स्कीड मशीन परिषद द्वारा नहीं खरीदी गई,

वहीं इस राशि का नियम विरुद्ध विभिन्न माध्यमों से भुगतान कर दिया गया जो की विधि संवत नहीं पाया गया है, इस हेतु विभाग द्वारा *नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा* पूर्व नगर परिषद मुख्य अधिकारी, तत्कालीन उपयंत्री, व लेखपाल पर आरोप तय करते हुए नगरी प्रशासन विभाग द्वारा इन पर कानूनी कार्रवाई की जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है,

उक्त मामले को विभाग द्वारा भी असवैधानिक बताया है, वही जल्द ही शायद इस मामले पर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है,

आपको बता दे की वर्ष 2020 में भाजपा समर्पण समर्थित अध्यक्ष दिनेश शर्मा पर कई बार घोटाले व हेर फेर के आरोप लगाते आए हैं परंतु अभी तक उन पर कोई भी कार्रवाई शासन या प्रशासन की ओर से नहीं की गई है बताया जाता है कि दिनेश शर्मा भाजपा समर्थित अध्यक्ष होने के कारण उन्हें यह अभय दान मिला हुआ है, अब आम जनता के करोड़ों रुपए डकारने की बात सामने आने पर देखना होगा कि इस पर क्या कानूनी कार्रवाई हो पाएगी या नहीं?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!