*गोवंश तश्करो के हौसले बुलंद, नेपानगर के अंदर के रास्तो को बनाया मार्ग*
*दैनिक प्राईम संदेश मोहम्मद इकबाल (कुणाल दशोरे)*
नेपानगर | गोवंश तश्करो के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि वह दिनदहाड़े पिकअप वाहनों में ठुंस ठुंस कर नेपानगर के सिवल, बाकड़ी मार्ग से अंदर के रास्तो से बे खौफ होकर परिवहन कर रहे है छोटे से पिअकप वाहनों में तीन-तीन, चार-चार बड़े बड़े बैलो को भर कर पीछे पटिये लगाकर अंधाधुंध गति से निकल रहे है जिससे जानवरों को भी काफी नुकसान भी होता है यह सिलसिला पिछले कई माह से जारी है आपको बता दे मंगलवार कि दोपहर जानवरों से भरे दो पिअकप वाहन और एक छोटा हाथी वाहन में 11 मवैशी पकड़े गए जिसे नेपा थाना लाया गया जहाँ नेपा पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर बेलो और वाहनो को कब्जे में लिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 4,6,9, 11(1)घ के तहत कार्रवाई की गई जिसमें अनिल पिता बिलर निवासी सेलगाव शाहपुर, कालू पिता सुखराम मोरे निवासी सराय,पिपलोद खंडवा, राजू पिता प्रभु जाधव निवासी सेलगाव शाहपुर, तीनो आरोपी तीन गाड़ियों मे ग्राम सीवल के चारनवाड़ी से महाराष्ट्र ले जा रहे थे एस आई दुर्गा पाल , हेड कांस्टेबल गुरदीप पटेल, सुनील दुबे ने पकड़ा और जानवरो का मेडिकल कर गौ शाला ले जाया गया नेपा थाना प्रभारी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि तीन पिकअप वाहनों में बैलो को भर कर ले जाया जा रहा था जिसे पकड़ा गया है कार्रवाई किजा रही है |