जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला का आयोजन 05 तथा 06 फरवरी को कृषि विज्ञान केन्द्र
*दैनिक ऊष्मा की आवाज जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *जिला रायसेन*
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
नकतरा में
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री पटेल 05 फरवरी को करेंगे शुभारंभ
कृषि विभाग के निर्देशानुसार सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) एवं मप्र राज्य मिलेट मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला वर्ष 2023-24 का आयोजन 05 तथा 06 फरवरी को कृषि विज्ञान केन्द्र नकतरा में किया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा 05 फरवरी को प्रातः 11 बजे कृषि विज्ञान मेला का शुभारंभ किया जाएगा।
इस मेले में विभिन्न विभागों कृषि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग उद्यान विभाग वन विभाग जल संसाधन विभाग पशु चिकित्सा विभाग रेशम विभाग मत्स्य विभाग महिला बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग पीएचई एमपी एग्रो कृषि विज्ञान केन्द्र सहित अन्य विभागों और निजी क्षेत्रों के कृषि आदान सामग्री प्रदायकों/निर्माताओं (बीज उर्वरक कीटनाशक खरपतवार नाशक कृषि यंत्र) द्वारा प्रदर्शनी लगाकर उन्नत तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। इस कृषि विज्ञान मेले में जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से कृषक सम्मिलित होंगे।