सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक का प्रशिक्षण संपन्न
शहडोल 2 फरवरी 2024- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत दिनांक को आज जनपद पंचायत बुढार के सभागार कक्ष में विधायक श्री जयसिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य में सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक का प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत् 18 तरह के व्यापारों में लगे कारीगरों को लाभ दिया जाना है। प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रतिभागियों को पीएम विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिये जानें के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जनपद पंचायत बुढार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुद्रिका पटेल, अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी श्री दीवाकर सिंह, मण्डल अध्यक्ष बुढार श्री कामाख्या नारायण राय, सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे ।