शहडोल से गणेश कुमार केवट की रिपोर्ट
जिले में रेत के अवैध उत्खन्न एवं परिवहन को नियंत्रित करने हेतु जांच नाका स्थापित
शहडोल 30 जनवरी 2024- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आदेश जारी किया है जिले में संचालित पूर्व खदानों की वस्तुस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को नियंत्रित नियमित करने की दृष्टि जांच नाका स्थापित किया है। जारी आदेश के अनुसार तहसील सोहागपुर के कोनी तिराहा, तहसील बुढ़ार के जरवाही, बकहो, तहसील ब्यौहारी की ब्यौहारी, सुखाड़, चंदोला, खैरा, सथनी, तिखवा, एवं शहडोल नगर के आकाशवाड़ी केन्द्र शहडोल के पास जांच नाका स्थापित किये गये हैं।