लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
नगर गैरतगंज में नौ दिवसीय श्री राम कथा का भाव आयोजन
गैरतगंज। नगर गैरतगंज में 9 दिवसीय श्री राम कथा चल रही है ये कथा नगर गैरतगंज के क्रमांक 5 कुमार मोहल्ला में चल रही है कथावाचक के रूप में पंडित श्री रामशरण जी महाराज ने बताया की श्री राम को एक आदर्श के रूप में चित्रित किया गया था जिसमें सभी प्रकार के गुणों का समावेश है वे करुणा,दया न्याय, क्षमा, सत्य, सदाचार,साहस, धैर्य, और नेतृत्व जैसे गुणों के धनी हैं वे एक आदर्श पुत्र,भाई,पति,राजा, और मित्र हैं
श्री राम कथा के आज आठवें दिवस पर काफी संख्या में श्री राम भक्त महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे और श्री राम कथा के आनंद का रसपान किया इस मौके पर नगर गैरतगंज की सनातन सेवा समिति ने भी संगीत में श्री राम कथा का आनंद लिया एवं प्रसादी वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया
सनातन सेवा समिति द्वारा दिन प्रतिदिन नगर में हो रहे धार्मिक कार्यों के आयोजन में अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं जैसे कि प्रतिदिन नगर में प्रभात फेरी का भ्रमण प्रातः सुबह 7:00 बजे से कर रही है सुंदरकांड कथा एवं अन्य धार्मिक कार्यों में सनातन सेवा समिति अपना सहयोग दे रही है
9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन श्री पंचमुखी समिति कुमार मोहल्ला वार्ड क्रमांक 5 गैरतगंज में आयोजन किया समिति के सदस्य नंदू कुशवाह, द्वारका प्रजापति, लक्ष्मी प्रजापति, हरभजन कुशवाह, अजब सिंह कुशवाहा, राजेश प्रजापति, सुनील प्रजापति, रोहित प्रजापति एवं समस्त पंचमुखी समिति द्वारा प्रसादी वितरण किया गया।