विधायक डॉ चौधरी ग्राम पंचायत धनियाखेड़ी में आयोजित
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैराज जिला *रायसेन*
विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल
रायसेन, 24 जनवरी 2024
सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत धनियाखेड़ी में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विधायक डॉ चौधरी ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।