लोकेशन:- मंडलेश्वर
विनोद भार्गव
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त हुई है ।
उन्हें जागरूक कर उनकी भगीदारी और बढ़ाना है ।
जिला न्यायाधीश नरेंद्र पटेल
मण्डलेश्वर :- राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय मण्डलेश्वर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र पटेल द्वारा छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केवल बेटियों का जन्म लेना ही पर्याप्त नही है, बल्कि उन्हें पढाई लिखाई करने व अपना करियर बनाने का अवसर दिया जाना भी आवश्यक है। महिला सशक्तिकरण में कन्या भ्रूण हत्या बाल विवाह दहेज यौन अपराध आदि मुख्य बाधाएँ हैं। उन्होंने महिला अधिकारों व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न कानूनों तथा पीसीपीएनडीटी अधिनियम पाॅक्सो अधिनियम बाल विवाह निषेध अधिनियम दहेज विरोधी कानून भरण पोषण घरेलू हिंसा अधिनियम एवं निःशुल्क कानूनी सहायता आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। बालिका दिवस का उद्देश्य लड़कियों को जागरूक करना है साथ ही बेड टच एवं गुड टच की जानकारी देते हुए बताया कि अपने साथ होने वाली किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी अपने माता-पिता को देनी चाहिए जिससे हर संभव प्रारंभिक एवं सामाजिक स्तर पर रोका जा सके। वर्तमान में सभी क्षेत्रों में महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है तथा उन्हें जागरूक करते हुए इसे और बढ़ाना हैं और लड़कियों को भी निर्णय लेने का पूरा अधिकार होना चाहिए। निशा कौशल अस्सिटेंट लीगल डिफेंस काउंसिल ने छात्राओं से कहा कि उन्हें सोशल मीडिया फेसबुक वाट्स एप एवं इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल फोटोग्राफ्स अपलोड नही करना चाहिए कोई भी व्यक्ति उस फोटोग्राफ्स को एडिट कर उसका गलत उपयोग कर सकता है तथा बिना जान पहचान वाले अनजान व्यक्ति से बातचीत नही करना चाहिए एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी रखना चाहिए। डाॅ सुजीत यादव स्वास्थ्य अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डलेश्वरर ने छात्राओं से कहा कि हमे सबसे पहले स्वस्थ रहना होगा। जो भी सपने देखे है उसे पूरा करने के लिए हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना चाहिए ताकि पढाई एवं अन्य कार्यो को अच्छे तरीके से कर सके। अपने लक्ष्य को याद रखना चाहिए कि हमे क्या बनना है ओर उसे पूरे करने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ किरण वर्मा ने छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर किसी का लक्ष्य होता है जिससे हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में आसानी होती है। मन स्वस्थ्य रहे इसलिए नियमित व्यायाम करना चाहिए। किसी भी कार्य के लिए एक रूटीन बनाये। हर किसी को डाॅक्टर बनना होगा इसलिए सबसे पहले करियर पर फोकस करें जिससे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सके। प्राचार्य एस एस डाॅवर द्वारा छात्राओं को पढाई के साथ-साथ विधिक जानकारी का ज्ञान भी बहुत आवश्यक हैं जिससे हमे सही और गलत की जानकारी होती हैं और हम जागरूक और सचेत रहते है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विद्यालय में आयोजित निबंध स्लोगन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया निबंध प्रतियोगिता में पिंकी दिलीप प्रजापत प्रथम जयश्री महेश साधौ द्वितीय रुपाली कमलेश सांवले तृतीय स्लोगन प्रतियोगिता में भाग्यश्री भगवान पाटीदार प्रथम पूनम मदन द्वितीय एवं सिमरन लखन तीसरे स्थान पर रही रंगोली प्रतियोगिता में रुपाली केवट प्रथम श्रद्धा डावर द्वितीय रोमिका गौहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विजेताओं को जिला विधिक सेवा की ओर से प्रमाण पत्र जिला न्यायाधीश ने प्रदान किये । कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश ने बालिकाओ के सवालों का जवाब भी दिया छात्रा कु तमन्ना दिनेश पीपल्दे ने जज कैसे बने एवं कामाक्षी ओम प्रकाश पवार व तस्कीन खान ने पी एस सी परीक्षा के बारे में जानकारी चाही गई न्यायाधीश ने बालिकाओ को प्रतियोगी परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी दी ।कार्यक्रम का संचालन विजय वानखेड़े ने किया ।इस अवसर पर पैरालीगल वालेन्टियर दुर्गेश कुमार राजदीप जोजू एम आर शिक्षक शबनम खान कविता भालसे प्रकाश भंडोले स्कूल स्टाॅफ एवं छात्राएं उपस्थित रही।