अमर शहीदों पर केन्द्रित प्रेरक प्रसंग लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
संवाददाता जाहिद खान 7587650445
शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में अमर शहीदों पर केन्द्रित प्रेरक प्रसंग लेखन प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ बबीता राय के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त ईकाई के कार्यक्रम आधिकारी सहायक प्राध्यापक श्री शंकर सातंकर द्वारा किया गया। डॉ शोभा बघेल द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम में बीए बीएससी के 6बच्चो ने सहभागिता की। जिसमे बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र उमेश काकोडिया द्धारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। सहायक प्राध्यापक श्री लेखराम दर्शीमा द्वारा सभी बच्चो को संबोधित किया गया। श्री जी एल प्रजापति द्वारा आभार व्यक्त किया गया।