अयोध्या मे श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य आयोजन
दैनिक प्राईम संदेश
कौशल बैरागी
रायसेन जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गीदगढ़ के गीदगढ़ टोला में श्री हनुमान माता मंदिर गीदगढ़ टोला में ग्रामवासियों द्वारा मंदिर सजाया, कन्या भोज, प्रसादी वितरण, सुंदरकांठ, दीप जलाकर, आरती, जैसे कई धार्मिक कार्य करते हुए पटके फोड़कर दीपावली मानकर राम लला के अयोध्या में व्रजमान होने की खुशी मनाई एवं सभी ग्रामवासी खुशी से झूम उठे