Breaking News in Primes

एन.एम.डी.सी. सीएमडी का किरंदुल दौरा, श्रमिक संघ इंटक ने सौंपा 15 सूत्रीय मांग पत्र’

0 312

“एन.एम.डी.सी. सीएमडी का किरंदुल दौरा, श्रमिक संघ इंटक ने सौंपा 15 सूत्रीय मांग पत्र’

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) एनएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी के किरंदुल आगमन पर मेटल माइन वर्कर्स यूनियन (इंटक) के अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए के सिंह के नेतृत्व में उनका हार्दिक स्वागत, अभिनन्दन करते हुए परियोजना के कर्मचारियों एवं नगर परिवार के हित में 15 बिंदुओं का मांगपत्र श्रम संघ द्वारा सौंपा गया, जिसमें प्रमुख रूप से कर्मचारियों का पुनरीक्षित वेतन समझौता, रिक्त पदों पर कर्मचारियों की भर्ती, परियोजना चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टॉफ के नियमित पदों पर भर्ती, 13 वर्षो से अपूर्ण किरंदुल ओव्हर ब्रिज का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जाये, परियोजना में कल-पुजों, औजारों एवं उपकरणों की कमी को दूर किया जाये, जिससे उत्पादन एवं उत्पादकता प्रभावित न हो। किरन्दुल से हैदराबाद रेल सुविधा के विस्तार हेतु रेलवे के उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया जाये। किरन्दुल-दंतेवाड़ा मार्ग अत्यंत ही जर्जर स्थिति में है। सड़क मरम्मतीकरण शीघ्र ही करवाने, साथ ही साथ बचेली से किरन्दुल मार्ग की बंद स्ट्रीट लाईट को सुधरवाने, नगर के मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण, पोस्टमार्टम हेतु कक्ष, गार्डन, जल आदि सुविधायें उपलब्ध कराई जाये। किरन्दुल-बचेली क्षेत्रांतर्गत एजुकेशन एवं स्र्पोट्स एकेडमी की सुविधा प्रदान की जाये, जिससे की स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा सके। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर मौखिक रूप से सार्थक परिचर्चा की गई, जिस पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!