प्राईम संदेश रिपोर्टर कुणाल दशोरे नेपानगर
11 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ
नेपानगर। शुक्रवार को नेपानगर में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी जयंती पर रेखा चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का वचन लिया इसी श्रृंखला में युवा प्रोत्साहन के लिए स्व.श्री विकास सिंह,(बबलू दादा) एवं स्व.श्री महेंद्र मिसाल की स्मृति में 11 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में नेपानगर थाना प्रभारी श्रीमती ज्ञानु जायसवाल, विशेष अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष भारती विनोद पाटिल, योगिता पाटिल, अनीशा पटेल, डॉ. विनोद पाटिल, जगमीत जॉली, कैलाश पटेल, शांताराम ठाकरे, राजू पाटिल, विनोद पाल, पंकज मलना, अकरम खान, जितेंद्र पाटिल, मोहनीश दावरे, हेमंत पाटिल, अमित तोरानी मिलिन तायडे, प्रदीप सोनवाने, मुकेश कोली, आशीष कुबरे, संदीप करोसिया, एवं महाकाल मित्र के सभी परिवार जन उपस्थित रहें। थाना प्रभारी ज्ञानु जायसवाल ने स्वामी विवेकानन्द के चरणों में नमन करते हुए कहा आप अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करे और आगे बड़े साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा हमारे नेपानगर में हमारे युवा मेहनती हैं आर्मी और पुलिस की तैयारियां करते हे हमें गर्व है की नेपानगर से देश की सेवा के लिए ज्यादा युवा आर्मी और पुलिस में है दोनों टीमों को बधाई दी
महाकाल मित्र मण्डल अध्यक्ष राजेश पटेल लारा ने सभी साथियों की ओर से आभार व्यक्त किया।