*खबर छपने के बाद स्कूल पहुँचे कतरास बीईओ, कहा जाँच समिति करेगी शिकायत की जाँच*
रिपोटर मिलन पाठक
*कतरास:* प्राथमिक विद्यालय लकड़का नम्बर 5 में उपस्थिति से अधिक हाजिरी बनाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. 18 बच्चों की उपस्थिति पर 85 बच्चों का हाजिरी बना देने का मामला नई पत्र वार्ता में छपने के बाद अगले दिन गुरुवार को कतरास बीईओ अशोक पाल विद्यालय पहुँचे तथा मामले की जानकारी ली. प्रधानाध्यापक प्रदीप पासवान तथा शिकायतकर्ता सह सहायक शिक्षिका सरिता शर्मा दोनों से अलग अलग पूछताछ किये. मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ किये. 2 घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहे बीईओ ने विद्यालय प्रबंध समिति तथा मध्यान्ह भोजन योजना
आदि की जानकारी विस्तार रूप से देकर स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया. उन्हें कहा कि यदि बच्चों के माता पिता को योजनाओं की जानकारी रहेगी और वे जागरूक रहेंगे तो किसी योजना में गड़बड़ी नही होगा और बच्चों को बेहतर शिक्षा भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो भी गड़बड़ी की शिकायत मिली है जाँच कमेटी के द्वारा जल्द ही जाँच किया जाएगा. पूर्व में भी गड़बड़ी की सूचना मिली थी.