Breaking News in Primes

ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा

0 111

ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ वितरित किए जा रहे हैं योजनाओं के हितलाभ

 

रायसेन, 04 जनवरी 2024

प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिले में प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है। इस दौरान संबंधी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए जा रहे हैं।

गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मुरैलकलां तथा कानपोहरा में, उदयपुरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत उडदमड तथा विजनहाई में, सिलवानी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रमपुराकलां तथा खैरी में, बाड़ी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत समनापुर काछी, रानीपूर खुर्द, गजीखेडी तथा मांगरोल में, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत राजमउ तथा सहवाद तिलंडी में, गैरतगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रमपुराकला तथा घाना में और बेगमगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मरखंडी तथा भैंसा पहुंची।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के इन ग्र्राम पंचायतों में पहुंचने पर आयोजित किए गए। शिविरों के प्रारंभ में जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथों) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविरों में शासन की विभिन्न। जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। शिविरों में विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गये। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जा रहे है। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जा रहे है। कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना, राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा किसानों के समक्ष ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरकों के छिड़काव का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!