लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
सनातन सेवा समिति द्वारा एक और गौरवपूर्ण कार्य किया गया
गैरतगंज । बड़े हर्ष का विषय है नगर गैरतगंज में चल रही संगीतमयी राम कथा के चौथे दिन के अवसर पर नगर में प्रभात फेरी निकाली गई जो की प्रातः सुबह 7:00 से ब्लॉक ग्राउंड से प्रारंभ की गई नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई नंदिनी नगर से होती हुई बस स्टैंड से होकर पुनः ब्लॉक ग्राउंड पर आकर संपन्न हुई इसके बाद सनातन सेवा समिति के सभी सदस्यों ने भगवान शिव का अभिषेक किया और इसके उपरांत प्रसादी वितरण की गई
बड़े हर्ष का विषय है नगर गैरतगंज में चल रही पांच दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा का आयोजन किया गया है जिसमें वक्ता के रूप में माननीय दीदी डॉक्टर प्रज्ञा भारती जी के श्री मुख से राम कथा सुनाई जा रही है
चौथे दिन के अवसर पर नगर गैरतगंज के गौ सेवा मोनू महेश्वरी जी का श्री दीदी डॉक्टर प्रज्ञा भारती जी द्वारा श्री फल साल माला डालकर मोनू महेश्वरी जी का स्वागत किया गया और उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही गर्व का कार्य आप कर रहे हैं और उन्होंने नगर वासियों और सनातन समिति के सभी सदस्यों से कहा कि वह भी मोनू महेश्वरी जी का साथ दें
श्री दीदी डॉक्टर प्रज्ञा भारती जी ने कहां की मोनू महेश्वरी जी कई वर्षों से गौ सेवा कर रहे हैं उन्होंने अपना जीवन गौ सेवक के रूप में गौ माता के ऊपर निछार कर दिया है और वह अपना सारा समय निस्वार्थ भाव से गौ सेवा में ही देते हैं बहुत ही गर्व की बात है ऐसे मनुष्य गैरतगंज की पावन धरा पर रहते हैं उन्होंने मोनू महेश्वरी जी को बहुत-बहुत साधु बाद और धन्यवाद भी दिया
सनातन सेवा समिति के समस्त सदस्य विनेश साहू शिव नारायण राय विनोद बाबूजी रघुवंशी जी केशव दुबे जी अशोक शर्मा जी मुन्ना माहेश्वरी जी प्रदीप राय जी रघुवंशी जी गिरीश चंदेल जी एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे