Breaking News in Primes

धनबाद स्टेशन पर बच्चों से मंगवाया जा रहा भीख, आरपीएफ की हिरासत में आयी महिला से हो रही पूछताछ

0 264

धनबाद

 

*धनबाद स्टेशन पर बच्चों से मंगवाया जा रहा भीख, आरपीएफ की हिरासत में आयी महिला से हो रही पूछताछ*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

*धनबाद :* स्टेशनों पर बच्चों से भीख मंगवाया जा रहा है. इसमें छोटी बच्चियों को भी लगाया जा रहा है. बच्चों से इसी तरह के काम कराने वाली एक महिला आरपीएफ की पकड़ में आयी है. दो दिन पूर्व छत्तीसगढ़ से रेस्क्यू कर सीडब्ल्यूसी द्वारा धनबाद लायी गयी बच्ची की मौसी होने का दावा करते हुई उक्त महिला ने यहां आउटरिच वर्कर से संपर्क किया.

वह बच्ची को लेने धनबाद स्टेशन के सात नंबर प्लेटफॉर्म पर आयी थी, तभी आरपीएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

*दो दिन पहले परिजनों को सौंप दी गयी थी बच्ची*

छत्तीसगढ़ से बरामद बच्ची को दो दिन पहले ही सीडब्ल्यूसी ने पांडरपाला निवासी उसके परिजनों को सौंप दी थी. प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसकी मां बच्ची को अपने साथ ले गयी है. इसी बीच फुकनी देवी नामक उक्त महिला ने आउटरिच वर्कर से संपर्क कर बच्ची पर अपना दावा किया. उसने कहा कि बच्ची को उसकी मां ने छोड़ दिया था. बच्ची धनबाद स्टेशन में उसके साथ ही रहती थी. फुकनी देवी गर्भवती है. उसके दो बच्चे आगरा में और दो बच्चे बनारस में रहते है. सभी ट्रेनों में भीख मांगते हैं.

*बच्ची की मां को बुलाया जायेगा*

फुकनी देवी ने दावा किया है कि वह उसकी मौसी है. बच्ची उसके पास ही रहती थी. इसके सत्यापन के लिए आरपीएफ व सीडब्ल्यूसी पांडरपाला निवासी बच्ची की मां से संपर्क कर रही है. बताया जा रहा है कि फुकनी देवी बच्ची को नशा भी कराती थी.

*धनबाद स्टेशन से बरामद बच्ची की मेडिकल जांच पूरी*

इधर गत आठ दिसंबर को धनबाद स्टेशन परिसर से बरामद सोनभद्र निवासी बच्ची मेडिकल जांच की प्रक्रिया मंगलवार को रेल पुलिस ने पूरी करायी. उक्त बच्ची से भी एक महिला धनबाद स्टेशन पर भीख मंगवाती थी. इसके बाद बरवाअड्डा भेज कर उसका दुष्कर्म कराया. इसकी जांच भी रेल पुलिस कर रही है. हालांकि उसके साथ गलत कराने वाली महिला का अब तक पता नहीं चल पाया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!