धनबाद
*अमन सिंह हत्याकांड में गांधी और बजरंगी की कोर्ट में पेशी*
रिपोटर मिलन पाठक
*धनबाद :* अमन सिंह हत्याकांड में शूटर प्रतापगढ़ निवासी रितेश यादव के सहयोगी के रूप में चिह्नित सतीश साव उर्फ गांधी और विकास रवानी उर्फ विकास बजरंगी को मंगलवार को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी के न्यायालय में पेश किया गया।
कोर्ट ने दोनों को केस में रिमांड कर लिया गया। जल्द इस केस में दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए पुलिस अर्जी देगी।
दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को इस मामले में रिमांड कर लिया। कोर्ट में हाजिर गांधी और विकास बजरंगी के खिलाफ शूटर को हथियार देने और घटना के बाद पिस्टल को जेल से बाहर फेंकने का आरोप है। कोर्ट ने उन दोनों से पूछा कि क्या वह जेल के अंदर हथियार फेंक रहे थे तो उन्होंने इस आरोप से इनकार किया। जब कोर्ट ने यह सवाल किया कि वीडियो फुटेज में उसे हथियार फेंकते हुए देखा गया है तो दोनों चुप हो गए।
अमन हत्याकांड के आईओ व सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार ने सोमवार को ही दोनों आरोपियों को इस मामले में रिमांड करने की प्रार्थना की थी। उन्होंने कोर्ट को बताया था कि भाजपा नेता सतीश सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद सतीश साव उर्फ गांधी और कतरास के मनोज यादव हत्याकांड में जेल में बंद ईस्ट कतरास निवासी विकास बजरंगी की अमन सिंह की हत्या में भूमिका सामने आई है। शूटर रितेश यादव ने भी दोनों की कांड में भूमिका बताई है। जेल के सीसीटीवी फुटेज में जेल की बाउंड्री के बाहर पिस्टल फेंकते हुए और शूटर को घटना से पहले पिस्टल देते हुए उनकी तस्वीर कैद हुई है।
*जेल में भिड़े अमन गैंग व विरोधी भी मारपीट की केस में रिमांड*
धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या के बाद भिड़े दोनों गुटों के नौ लोगों को मारपीट मामले में मंगलवार को रिमांड करने की अर्जी पुलिस की ओर से दी गई है। जेलर मुस्तकीम अंसारी की शिकायत पर चार दिसंबर को धनबाद थाना में अमन सिंह के यूपी गुट के खैरा टोली रनकीसराय आजमगढ़ निवासी शार्प शूटर वैभव यादव उर्फ राहुल सिंह, महराजगंज रामपुर रमनपट्टी माया बाजार निवासी आशीष शुक्ला उर्फ सत्यम उर्फ प्रिंस, आजमगढ़ सिविल लाइन रोडवे निवासी दिनेश कुमार गौड़, पुटकी श्रीनगर कॉलोनी निवासी कुंदन कुमार धिक्कार, झरिया का भोलू यादव तथा धनबाद गुट के पूर्वी कतरास बीसपट्टिया निवासी विकास रवानी उर्फ विकास बजरंगी, कतरास आकाशकिनारी निवासी चंदन यादव, केंदुआडीह एरिया टावर मुखिया सेंटर कुस्तौर निवासी सतीश गुप्ता उर्फ गांधी और केंदुआडीह बसुरिया तालाब नंबर एक निवासी अमर रवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।