सिजुआ जोगता
आज दिनांक 10/12/23 को जोगता नागरिक समिति की एक बैठक हुई
रिपोटर मिलन पाठक
जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा के आवासीय कार्यालय पर हुई जिसमें मुख्य रूप से कल दिनांक 11/12/23 को क्षेत्र संख्या 05के मोदीडीह आफीस डिनोबली के पास बिस्थापन, पानी बिजली तथा क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के विषय पर सभा को सफल बनाने के लिए एक बैठक हुई जिसमें जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा और सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया की भारी से भारी जनसमूह को लेकर पहुचा जाए और सभा को सफन बनाया जाए जिससे मुख्य रूप से जोगता नागरिक समिति अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा, मंगल चौहान, निर्मल कुमार निषाद, महेश साव, बिनोद चौहान, दिनेश चौहान,संतोष पासवान, हसीब खान, असगर मियां, मन्नु महतो, श्री धर पान्डे, मुकेश गुप्ता, बिन्दवा देबी,काजल देवी,सोनी देवी,कसुम देवी,सान्ती देवी, आदी लोग उपस्थित थे।