Breaking News in Primes

मौत का फरमान सुना कर नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या”

0 459

“मौत का फरमान सुना कर नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट

किरंदुल (दंतेवाड़ा)

“नही थम रहा नक्सलियों का कहर एक ही जिले में इस वर्ष तीन भाजपा नेताओं की हत्या”

बस्तर (प्राईम संदेश) बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आगजनी, विस्फोट के साथ-साथ हत्या इनके लिए आम बात हो गई है। नारायणपुर के छोटे डोंगर में नक्सलियों ने भाजपा नेता कोमल मांझी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। पिछले कुछ महीने से नक्सलियों द्वारा लगातार धमकी भरे पर्चे फेक जा रहे थे। जिसमें आमडई खदान के विरोध के साथ-साथ कई लोगों का नाम कंपनी का सहयोगी होने का आरोप लगाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जिसमें भाजपा नेता कोमल मांझी का नाम प्रमुखता के साथ लिखा जाता रहा है। इस वर्ष नक्सलियों ने तीन नेताओं की हत्या की है। और यह तीनों भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व नेता रहे हैं। जिले में माइनिंग कार्य प्रारंभ होने से ही नक्सली और अधिक सक्रिय हो गए हैं। फरवरी माह में नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।उसके बाद नवंबर माह में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दिया गया था। और अब छोटे डोंगर में भाजपा नेता कोमल माझी को भी बेरहमी से कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।छोटे डोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडा टिकरा गांव के निवासी भाजपा नेता कमल मांझी गांव के ही शीतला मंदिर में पूजा करने आए थे। पूजा कर वापस आते समय नक्सलियों ने उन्हें घेर लिया और कोमल मांझी को निको जायसवाल कंपनी का एजेंट बताते हुए उनको करोड़ों रुपए कमाने का आरोप लगाकर, टंगिये से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!