भाजपा रिकॉर्ड तोड जीत से मना जश्न बांटीं मिठाईयां।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
सांची,,, आज प्रदेश भर में विधानसभा चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार हो रहा था सुबह से ही लोग घरों में टीवी पर प्रसारित होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम पर नजरें गड़ाए बैठे थे तथा जैसे ही गणना शुरू हुई तथा प्रदेश भर में भाजपा को को भारी बढ़त मिलते ही भाजपा नेता कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे तथा आतिशबाजी शुरू हो गई एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया जाने लगा इसके साथ ही सांची विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभूराम चौधरी के जीतने पर उन्हें बधाई का सिलसिला शुरू हो गया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देते नजर आए।नगर भर में बैंड़ बाजों की धुन उठनी शुरू हो गई भाजपा नेता कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय नेतृत्व को एवं प्रदेश नेतृत्व को बधाई दी । बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल पार्षद विवेक तिवारी राजेन्द्र जैन रेखा प्रदीप भाजपा नेत्री श्रीमती बब्ली रानी चंद्र लेखा जैन मनोज वर्मा सहित अनेक लोग शामिल थे।