समर्पण एक नेक पहल संस्था के दो रक्तवीरों ने दुर्लभ रक्त समुह ओ नेगेटिव रक्तदान कर बचाई एक महिला की जान l*
सिजुआ तेतुलमारी
*समर्पण एक नेक पहल संस्था के दो रक्तवीरों ने दुर्लभ रक्त समुह ओ नेगेटिव रक्तदान कर बचाई एक महिला की जान l*
रिपोटर मिलन पाठक
सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल को तोपचांची प्रखंड के खारयो पंचायत के मुखिया मदन मोहन मंडल ने सूचित किया कि एक महिला का तबीयत बहुत खराब हैं उनके शरीर में हीमोग्लोबिन तथा प्लेटलेट्स की मात्रा दोनों बहुत कम हो गई हैं मरीज महिला का ईलाज धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में चल रहा हैं इन्हें कुल चार यूनिट दुर्लभ रक्त ओ नेगेटिव की आवश्यकता हैं जिसमें से दो यूनिट की व्यवस्था हुई हैं, अतः संस्था से अनुरोध हैं कृपया इनकी मदद करें l
सूचना प्राप्त होते ही संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान एवं संरक्षक मनोज मंडल ने संस्था के सक्रिय सदस्य बाघमारा प्रखंड के माटीगढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया दुर्लभ रक्त समुह ओ नेगेटिव के रक्त दाता सुनील चौहान ज़ी एवं दूसरे रक्तवीर दीपक सोनी ज़ी से सम्पर्क कर रक्तदान करने का आग्रह किया दोनों रक्त वीर तुरंत तैयार हो गए जिसमें से रक्तदाता सुनील चौहान ने श्रीनिवास ब्लड बैंक पहुंच अपने जीवनकाल का 21 वां तथा रक्तदाता दीपक सोनी एशियन जालान ब्लड बैंक पहुंच कर अपने जीवनकाल का 53 वां रक्तदान कर दोनों ने मिशाल कायम किया l
संस्था के संस्थापक दिपेश चौहान ने बताया कि सुनील चौहान बड़े भाई समान हैं ये दिल के इतने धनी हैं कि जब भी किसी जरूरतमंद को ओ नेगेटिव रक्त की आवश्यकता पड़ती हैं तब संस्था में सबसे आगे रक्तदान करने वालों में इन्हीं का नाम रहता हैं l
और दूसरे रक्तवीर हैं दीपक सोनी जी इनके क्या ही कहने इन्होंने अकेले दो सौ – तीन सौ किलोमीटर मोटरसाइकिल से यात्रा करके अपना दुर्लभ रक्त ओ नेगेटिव जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया हैं साथ ही इस रक्तदान से इनके जीवनकाल का 53 वां रक्तदान पूर्ण हुआ हैं, यदि हमारी संस्था प्रत्येक दिन लोगों की सेवा कर पा रही हैं तो वह सिर्फ़ और सिर्फ़ ऐसे निःस्वार्थ रक्त वीर योद्धाओं के कारण मौके पर मुख्य रूप बाघमारा से सुरेश चौहान, धीरज सिंह, सोनू चौहान इत्यादि उपस्थित थे l