Breaking News in Primes

पुलिस जवानों के साथ हुई मार पीट के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार।आई पी सी की धारा 323,341,353,504,506 लगा भेजे गए जेल।*

0 418

धनबाद
सिजुआ जोगता

*पुलिस जवानों के साथ हुई मार पीट के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार।आई पी सी की धारा 323,341,353,504,506 लगा भेजे गए जेल।*

रिपोटर मिलन पाठक

जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ बालिका उच्च विद्यालय के निकट पुलिस के साथ हुई मारपीट के आरोप में छह लोग जेल भेजे गए। बताते चले की झारखंड पुलिस के जवान सुरेश कुमार राम के दिए शिकायत के अनुसार अपने एक जवान के साथ बाइक से शक्ति मेला ड्यूटी को जा रहे थे। विपरीत दिशा की ओर से ट्रिपल लोड एक बाइक उनके गाड़ी में ठोकर मार दी ।कहा सुनी के दौरान लड़के अपने साथियों को बुलाकर इन्हें मारपीट कर घायल कर दिया ।घायल जवानों को दिए गए आवेदन के आधार पर जोगता पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी जोगिया पट्टी के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए युवकों पर आईपीसी की धारा 323, 341, 353, 504 और 506 लगाकर जेल भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!