Breaking News in Primes

32 पाव देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, थाना सारागाँव पुलिस की कार्यवाही

0 138

*32 पाव देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, थाना सारागाँव पुलिस की कार्यवाही

*

 

*आरोपी दीपक कुमार सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी अफरीद थाना सारागाँव*

 

*आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*

 

जांजगीर-चांपा – मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.11.23 को मुखबीर सूचना मिला की *अफरीद निवासी दीपक कुमार सूर्यवंशी द्वारा देशी प्लेन शराब को अवैध रूप से बिक्री* करने के लिए ग्राम चोरिया से ग्राम अफरीद की ओर आ रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया मौके पर आरोपी के कब्जे से एक काले रंग के बैग में *32 पाव 180 ml वाली सीसी सीलबंद देसी प्लेन शराब 5.760 ली कीमती 2560 रूपये बरामद किया* जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना सारागाँव में अप. क्र 145/23 धारा 34 (2) आब. एक्ट कायम किया गया।

 

*आरोपी दीपक सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष साकिन अफरीद थाना सारागाँव के विरुद्ध अपराध धारा आबकारी एक्ट का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 24.11.2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।*

 

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक संजीव बैरागी, आर. मोनू थापा, सुनील रमन, महिला आर. ममता पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!