दो दिवसीय महाबोधी महोत्सव तथा सांची मेला 25 तथा 26 नवम्बर को।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
दो दिवसीय महाबोधी महोत्सव तथा सांची मेला 25 तथा 26 नवम्बर को।
रायसेन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची में दिनांक 25 तथा 26 नवम्बर को महाबोधि महोत्सव एवं सांची मेला का आयोजन किया जा रहा है। गौतम बुद्ध के मुख्य शिष्यों अर्हन्त सारिपुत्र और अर्हन्त महामोग्गलान के पवित्र अस्थित अवशेष पूजन समारोह 25 तथा 26 नवम्बर को होगा। महाबोधि महोत्सव में जापान, वियतनाम, श्रीलंका और सिंगापुर सहित अनेक देशों के पर्यटक शामिल होंगे।
महाबोधी महोत्सव में 25 नवम्बर को सुश्री अर्पणा चतुर्वेदी एवं उनके सात सदस्यीय दल द्वारा नृत्य नाटिका(बुद्धभाव), डॉ हरिप्रसाद पोडिवाल भोपाल के दल द्वारा बासुरी वादन, कालाजली ग्रुप भोपाल द्वारा प्रदीप कृष्णन के निर्देशन में नृत्य नाटिका भारत नाट्यम प्रस्तुति दी जाएगी। इसके उपरांत सुश्री व्ही अनुराधा भोपाल एवं उनके सात सदस्यीय दल द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी।
इसी प्रकार दिनांक 26 नवम्बर को सुश्री हर्षिता दाधीच इंदौर द्वारा सात सदस्यीय दल के साथ नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके उपरांत भोपाल के अखिलेख गुंदेचा एवं उनके 06 सदस्यीय दल द्वारा पखावज वृंद (पखावज वादन) की प्रस्तुति और भोपाल के सलीम अल्लाहवलो एवं उनके 05 सदस्यीय दल द्वारा सूफी गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।